• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

जल पुलिस ने बचाई गंगा के तेज बहाव से तीन जिंदगी कांवड़ मेले में लगातार हो रही है कावड़ियों के डूबने की घटनाएं बचाते हुए लाइव फुटेज

Bystaruknews

Jul 16, 2022

 जल पुलिस ने बचाई गंगा के तेज बहाव से तीन जिंदगी कांवड़ मेले में लगातार हो रही है कावड़ियों के डूबने की घटनाएं बचाते हुए लाइव फुटेज

हरिद्वार में नहीं थम रहा कावड़ियों के गंगा में डूबने का सिलसिला आज दो कांवड़ियो और एक स्थानीय युक्ति को गंगा में डूबने से जल पुलिस द्वारा बचाया गया पुलिस द्वारा किए गए तमाम इंतजामों के बाद भी कांवरियों के गंगा में डूबने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज दो कावड़िये गंगा में नहाते हुए कांगड़ा घाट के बहाव में डूबने लगे कावड़िये को कांगड़ा घाट पर तैनात जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया कावड़िया गगन शहगल पुत्र मनोज शहगल गली न 10 गीतिका रोड शहदरा दिल्ली का रहने वाला है दूसरे कांवड़ियों को भी जल पुलिस की टीम में कांगड़ा घाट पर गंगा में डूबने से बचाया कावड़िया धूवृ कूमार पुत्र बिजय कुमार गली न 7 गीतिका रोड शाहदरा दिल्ली का रहने वाला हैै वही रितु रानी पुत्री शयाम कूमार लालजीवाला कबाडी बसती हरिदृार को भी कांगड़ा घाट से जल पुलिस द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया

कावड़ मेला शुरू होते ही जल पुलिस द्वारा लगातार गंगा में डूबने से कांवरियों को बचाया जा रहा है पुलिस द्वारा चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद भी कावड़िए तेज भाव में लगातार जा रहे इसलिए कावडियों के डूबने की घटनाएं हो रही है मगर मौके पर तैनात जल पुलिस बड़ी ही मुस्तैदी से कांवरियों को बचाने का कार्य कर रही है मगर इसमें पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिल रही है क्योंकि सिर्फ बोर्ड लगाने से ही कांवरियों को

गंगा के तेज बहाव में जाने से नहीं रोका नहीं जा सकता इसके लिए पुलिस को तमाम गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस के जवानों को तैनात करना होगा जो मौके पर कांवरयों को तेज बहाव में ना जाने से रोकने के लिए जागरूक कर सके नहीं तो कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है अब देखना होगा पुलिस द्वारा इस तरह क्या ध्यान दिया जाता है बचाव दल 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार के जवान हरिप्रसाद नितेश नौटियाल जयवीर सिंह की टीम ने यात्रियों को बचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory