



जल पुलिस ने बचाई गंगा के तेज बहाव से तीन जिंदगी कांवड़ मेले में लगातार हो रही है कावड़ियों के डूबने की घटनाएं बचाते हुए लाइव फुटेज
हरिद्वार में नहीं थम रहा कावड़ियों के गंगा में डूबने का सिलसिला आज दो कांवड़ियो और एक स्थानीय युक्ति को गंगा में डूबने से जल पुलिस द्वारा बचाया गया पुलिस द्वारा किए गए तमाम इंतजामों के बाद भी कांवरियों के गंगा में डूबने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज दो कावड़िये गंगा में नहाते हुए कांगड़ा घाट के बहाव में डूबने लगे कावड़िये को कांगड़ा घाट पर तैनात जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया कावड़िया गगन शहगल पुत्र मनोज शहगल गली न 10 गीतिका रोड शहदरा दिल्ली का रहने वाला है दूसरे कांवड़ियों को भी जल पुलिस की टीम में कांगड़ा घाट पर गंगा में डूबने से बचाया कावड़िया धूवृ कूमार पुत्र बिजय कुमार गली न 7 गीतिका रोड शाहदरा दिल्ली का रहने वाला हैै वही रितु रानी पुत्री शयाम कूमार लालजीवाला कबाडी बसती हरिदृार को भी कांगड़ा घाट से जल पुलिस द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया
कावड़ मेला शुरू होते ही जल पुलिस द्वारा लगातार गंगा में डूबने से कांवरियों को बचाया जा रहा है पुलिस द्वारा चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद भी कावड़िए तेज भाव में लगातार जा रहे इसलिए कावडियों के डूबने की घटनाएं हो रही है मगर मौके पर तैनात जल पुलिस बड़ी ही मुस्तैदी से कांवरियों को बचाने का कार्य कर रही है मगर इसमें पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिल रही है क्योंकि सिर्फ बोर्ड लगाने से ही कांवरियों को
गंगा के तेज बहाव में जाने से नहीं रोका नहीं जा सकता इसके लिए पुलिस को तमाम गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस के जवानों को तैनात करना होगा जो मौके पर कांवरयों को तेज बहाव में ना जाने से रोकने के लिए जागरूक कर सके नहीं तो कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है अब देखना होगा पुलिस द्वारा इस तरह क्या ध्यान दिया जाता है बचाव दल 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार के जवान हरिप्रसाद नितेश नौटियाल जयवीर सिंह की टीम ने यात्रियों को बचाया
