कांग्रेसी प्रत्याशी सतपाल महाराज
ने कनखल में चौक बाजार पहाड़ी बाजार व बारह कोठी मिश्रा गार्डन में हरिद्वार विधान सभा क्षेत्र में किया प्रचार
हरिद्वार से कांग्रेसी प्रत्याशी सतपाल महाराज कनखल में चौक बाजार पहाड़ी बाजार व बारह कोठी मिश्रा गार्डन में हरिद्वार विधान सभा के प्रत्याशी सतपाल महाराज के लिए प्रचार किया।जनता में महाराजजी को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। साथ उपस्थित थी सुमन अग्रवाल वीना कपूर अंजू द्विवेदी विजय जोशी प्रतिभा शर्मा सुनीता आदि।