
प्रकृति के संरक्षण का पर्व है हरेला…नरेश शर्मा
हरिद्वार. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड का लोक पर्व नरेला प्रकृति के संरक्षण का पर्व है. उन्होंने कहा कि इस पर्व को सभी को मनाना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे रोप कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जियापोता समेत विभिन्न स्थानों पर पौधे रोप कर हरेला पर्व मनाया. इस दौरान नरेश शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं मानव और पेड़ पौधे एक दूसरे के पूरक है. नरेश शर्मा ने कहा कि समय-समय पर पौधारोपण अभियान लगातार जारी रहेगा. इस दौरान नीम जामुन अमरूद गुड़हल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए. अभियान चलाने वालों में दीप्ति चौहान सुल्तान राव संदीप जावली नरेश कुमार मुरसलीन शमशाद अंसारी मोती नगर से अंशुल शर्मा सुभाष सैनी अमरीश गिरी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.
