पूर्व र्कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने 2024 लोकसभा चुनाव लडने की घोषणा कर दी

पूर्व र्कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने 2024 लोकसभा चुनाव लडने की घोषणा कर दी है। उन्होंने हरिद्वार स्थित जयाराम आश्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी समेत आधा दर्जन कांग्रेस नेताओ की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव लडने की घोषणा की। मीडिया से बातचीत के दौरान हरक सिंह रावत ने हरिद्वार और पौड़ी केवल दो लोकसभा सीटों का नाम लिया और कहा की पार्टी ने टिकट दिया तो इन दोनो में से किसी एक सीट पर वो चुनाव लडेंगे। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले हरक सिंह रावत ने आगे कोई भी चुनाव लडने की घोषणा की थी लेकिन हरक सिंह रावत अपने ही बयान से पलट गए। उनका कहना है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की लेकिन लोकसभा चुनाव लडने से कभी इनकार नहीं किया। जयाराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसे भी लोकसभा चुनाव का टिकट देगी, उसे उनका आशीर्वाद जरूर मिलेगा।
