• Fri. Aug 1st, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने किया आदेश चौहान के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन।

Bystaruknews

Jan 28, 2022

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने किया आदेश चौहान के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन।

आज विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन राज्य सभा सांसद नरेश बंसल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में नारा दिया है “किया है,करती है,करेगी सिर्फ भाजपा” ये ही सत्य भी है। जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की धामी सरकार ने जनता से जुड़े सैंकड़ो ऐसे मुद्दे जो लंबे समय से लंबित थे उनको पूरा करने का काम किया है। हमने सैनिकों की लंबे समय से चली आ रही मांगे वन रैंक,वन पेंशन को पूरा किया। घर घर उज्ज्वला गैस पहुंचाने के काम किया तो पर्यटन को बढ़ाने के लिए ऑल वेदर रॉड,ऋषिकेश से कर्णपयाग तक रेल लाइन और दिल्ली से हरिद्वार व हरिद्वार से देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग का उच्चीकरण करने का काम किया है। हम इन कामों को ले करके जनता के बीच मे जायँगे।
भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण से लेकर बनारस हो या केदारनाथ या हरकीपैडी सभी का सौन्दर्यकरण या पुनरजीर्णोद्धार ये सारे काम भाजपा सरकारों के रहते पूरे हुए हैं।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि हमने पूरी विधानसभा में उच्च श्रेणी की बिजली,पानी व सड़क व्यव्स्था को पूरा किया है। हमने अपनी विधानसभा के साथ साथ आस पास के क्षेत्र को स्वास्थ लाभ देने वाला जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज दिया है। हमने पुरी विधानसभा के स्कूलों में जहां बैठने तक कि व्यवस्था नही थी उसे शत प्रतिशत पूरा किया है। हमने बहादराबाद व ज्वालापुर के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्रों का उच्चीकरण किया है। कोरोना काल मे जब लोग सड़कों पर आने से डर रहे थे तब हमने व हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान पर खेलकर जनता के घरों तक दवाइयां व राशन पहुंचाया है। कई लोगो को मैने स्वयं अपनी गाड़ी से अस्पताल तक पहुंचाया है। हमने अंतरराष्ट्रीय क्षमता का हॉकी टर्फ दिया है तो हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के नाम पर स्पोर्ट्स स्टेडियम दिया है। 50 करोड़ से भी ज्यादा लागत के काम हमने कराए है।
नगर पालिका शिवलिकनागर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमने अपने पहले कार्यकाल में ही जनता केप्रयास व हमारी राज्यसरकार के सहयोग से राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त कर किया है। हमें राज्य सरकार के सहयोग से पूरे संसाधन जुटाने में कोई दिक्कत नही आयी। उसी का परिणाम है कि हम पूरे नगर पालिका क्षेत्र में पथप्रकाश व्यवस्था,सफाई व पार्कों के सौंदर्यीकरण कर रहे है हैं। आप सबके प्यार से विधायक आदेश चौहान व हम मिलकर अपनी सरकार से सभी कामों को करा लेते हैं। अगर अन्य सरकार सामने हो तो व्यवस्था बनाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता काशीनाथ,जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चौहान,मंडलाध्यक्ष अशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा,डॉ० अमरीश शर्मा,विधानसभा प्रभारी,अशुतोष शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,पूर्व सभापति गंगा सभा,पूर्व शशिकांत शर्मा,ललित जोशी कुमाउनी सभा,महावीर गुसाईं पर्वतीय बन्धु समिति,मनीष सिंह एचएमएस यूनियन,लजजेराम अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट यूनियन, प्रदीप सांगवान,विभास सिन्हा अध्यक्ष व्यापार मंडल,संजय चौहान चेयरमैन सहकारी समिति,अनिल चौहान चेयरमैन सहकारी समिति,वीरेश प्रताप चेयरमैन गन्ना समिति,डॉ० के चौधरी,ललित मालियान,हँसहराज कटारिया,अनमोल बिरला,राकेश धीमान,मुनेश पाल,प्रमोद पाल,जितेंद्र चौधरी,एसएम बिष्ट व वीरेंद्र बोरी उज्ज्वल पंडित,मीडिया प्रभारी,
विधानसभा रानीपुर आदि सही सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory