हरिद्वार क्षेत्र के रूड़की ARTO प्रवर्तन कुलवंत सिंह चौहान की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त।।

उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार क्षेत्र के रूड़की ARTO प्रवर्तन कुलवंत सिंह चौहान की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त।।
खड़े डंपर से टकराई ARTO प्रवर्तन की गाड़ी।।
ARTO सहित 4 लोग सवार थे गाड़ी में।।
सभी को आई हल्की चोटे, उपचार के बाद सभी को भेजा गया घर।।
रुड़की- लक्सर रोड पर लंढोरा के पास हुआ हादसा।।
आज सुबह का है बताई जा रही घटना।।
रूटीन चेकिंग के दौरान लौटते वक्त हुआ हादसा।।
