
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से तथा आईटीसी मिशन सुनहरा
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय – गढ़मीरपुर-१, बहादराबाद (हरिद्वार) में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन ग्रीष्मकालीन अभियान के अन्तर्गत बच्चों के साथ शिक्षण शिविर संचालन हेतु स्वयकंसेवियों के प्रोत्साहन स्वरुप प्रमाण पत्र वितरण एवम् ग्रीष्मकालीन अभियान के समापन के उपलक्ष्य में किया गया है। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रोशनाबाद (हरिद्वार), श्रीमान रवि बहादुर (क्षेत्रीय विधायक ज्वालापुर विधान सभा), श्रीमती सुलेखा (जिला परियोजना अधिकारी, बाल विकास हरिद्वार), बी आर सी – श्री रविकुमार, सीआरसी – श्री नीरज चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष – राव अफ्फाक अली, आईटीसी से श्रीमान मो0 असगर अली व कुमार राहुल तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन् से परियोजना प्रबंधक – श्री बालकराम राजपूत, श्रीमती आशा डोभाल, बसंत कुमार, नेहा, गौतम कुमार, अमित कुमार, अमरपाल व समस्त प्रथम टीम ने प्रतिभाग किया । यह कार्यक्रम बहादराबाद प्रखण्ड के 52 गाँवों के स्वयंसवियों के प्रोत्साहन व प्रमाण पत्र वितरण हेतु आयोजित किया गया था। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अन्तर्गत माह – मई – जून 2022 की अवधि में 91 स्वयवसेवियों द्वारा 740 बच्चों के साथ शिक्षण शिविर संचालित किये गये । इसके परिणाम स्वरुप बच्चों के शैक्षणिक स्तर में लगभग 50% की प्रगति हुई है। सभी स्वयंसेवियों द्वारा बहुत ही सराहनीय सहयोग किया गया।
