सर्वदलीय हैं निर्दलीय हैं ना किसी के पक्ष में है ना किसी के विपक्ष में हैं हम निष्पक्ष हैं स्वामी रामदेव
भारतवर्ष में-विभिन्न राज्यों विधानसभा चुनाव में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए सर्वदलीय हैं निर्दलीय हैं ना किसी के पक्ष में है ना किसी के विपक्ष में हैं हम निष्पक्ष हैं।योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि मैं राजनीतिक भविष्यवाणी नहीं करता हूं।मगर इतना मानता हूं कि योग धर्म और राष्ट्र धर्म का एक अनूठा संगम देश में चल रहा है।आजादी के 75 वर्षों बाद देश में कम से कम ऐसा हो रहा है की एमएलए,एमपी,सीएम,पीएम सब योग कर रहे हैं। यूपी उत्तराखंड पंजाब गोवा और पूर्वोत्तर में चुनाव के मद्देनजर मामला संघर्ष का है।इस बार चुनाव में जोरदार टक्कर है।हमारा सब को आशीर्वाद है क्योंकि हम सर्वदलीय हैं निर्दलीय हैं ना किसी के पक्ष में है ना किसी के विपक्ष में हैं हम निष्पक्ष हैं।वहीं जब योग गुरु बाबा रामदेव से पूछा गया कि यूपी में किसकी सरकार बन रही है,तो बाबा योग गुरु रामदेव इस सवाल को टालते हुए नजर आए।