• Thu. Nov 21st, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

अवैध कॉलोनियों और निर्माण के खिलाफ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एक बार फिर से शुरू हुई कार्रवाई

Bystaruknews

Jun 29, 2022

अवैध कॉलोनियों और निर्माण के खिलाफ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एक बार फिर से शुरू हुई कार्रवाई

हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों और निर्माण के खिलाफ हरिद्वार रुअवैध कॉलोनियों और निर्माण के खिलाफ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एक बार फिर ड़की विकास प्राधिकरण एक बार फिर सख्त हुआ है। आज प्राधिकरण की टीम ने जमालपुर कलां की दयाल एनक्लेव कॉलोनी में की जा रही अवैध प्लाटिंग को सील किया। मौके पर पहुंची प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी मशीन से प्लाटिंग के निर्माण को भी ध्वस्त किया।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडे का कहना है प्राधिकरण से नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को सरल किया जा रहा है। सभी लोग नियमों के अनुसार ही निर्माण करें नियमों को दरकिनार कर किए गए निर्माणों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

आज जो कार्रवाई हुई है इस प्रकार को निम्न 11 निर्माणो/कालोनियो पर कार्यवाही की गयीः-
1.श्री पुनीत , राजागार्डन , जमालपुर रोड जगजीतपुर हरिद्वार द्वारा किये गए दुकान का निर्माण ।

  1. श्री नईम अंसारी , जियापोता जमालपुर रोड हरिद्वार द्वारा किया गया व्यवसायिक निर्माण।
  2. श्री राजेश कुमार अनेजा , दयाल एन्कलेव , जियापोता मार्ग , जमालपुर कलां, हरिद्वार द्वारा विकसित की गई अनाधिकृत कालोनी ।
  3. श्री जोगेन्द्र कुमार पुत्र श्री राम सिंह निकट लक्की विहार , जमालपुर-जगजीतपुर रोड, जगजीतपुर , हरिद्वार द्वारा विकसित की गई अनाधिकृत कालोनी ।
  4. श्री सोनू चौहान, जमालपुर रोड , जगजीतपुर हरिद्वार द्वारा की गई अवैध रूप से विकसित कालोनी ।
  5. श्रीमती सपना विष्णु विहार जमालपुर रोड जियापोता हरिद्वार द्वारा किए गए अवैध रूप से विकसित कालोनी को पुनः सील किया गया।
    7.श्री संजय भाटिया , ग्राम-गाडोवाली , विष्णु विहार के बराबर में जमालपुर रोड जियपोता हरिद्वार द्वारा किए गए अवैध रूप से विकसित कालोनी ।
  6. श्री प्रतीक अग्रवाल,ग्राम-गाडोवाली , जमालपुर रोड जियपोता हरिद्वार द्वारा किए गए अवैध रूप से विकसित कालोनी ।
  7. श्री राहुल पाठक , कृष्णा विहार के निकट, जमालपुर-जियापोता रोड, हरिद्वार द्वारा विकसित की गई अनाधिकृत कालोनी ।
  8. श्री बल सिंह सैनी व विनोद कुमार जियापोता हरिद्वार द्वारा विकसित की गई अनाधिकृत कालोनी ।
    11.समृद्धि एनकलेव जमालपुर-जियापोता रोड, हरिद्वार में विकसित कालोनी को पुनः सील किया गया ।
    उक्त निर्माणों / कॉलोनियों को सहायक अभियन्ता श्री पंकज पाठक, प्राधिकरण अधिवक्ता श्री गोपाल शर्मा , अवर अभियंता श्री त्रिपन सिंह पंवार व् स्टाफ के साथ सील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory