ज्यूडिशरी से जुड़े सीनियर अधिकारी ठगी के हुए शिकार
साइबर ठगों ने अब तक अलग-अलग विभागों के कई अधिकरी को अपनी ठगी का निशाना बनाया है अब इन ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की यह ठग ज्यूडिशरी से जुड़े सीनियर अधिकारी को भी अपना निशाना बना रहे हैं

ऐसा ही एक मामला हरिद्वार मैं सामने आया है साईबर ठगों ने फेसबुक से मैसेज भेज कर हरिद्वार जिला न्यायालय में कार्यरत एक जज को ही चुना लगा डाला। मामले में ठगी का शिकार हुए जज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया इनके द्वारा एक कंप्लेन दी गई है की वरिष्ठ माननीय न्यायधीश का आईडी हैक करके और एक उनका फेसबुक पर बना करके इनसे पैसे की डिमांड की गई थी और इनके द्वारा उसको सही मानते हुए पैसा उसमें जमा कर दिया गया पुलिस की लोगों से अपील भी है कि इस तरह की फेसबुक आईडी बनाकर के उस को हैक करके सीनियर ऑफिसर की आईडी बनाते हैं और पैसे की डिमांड करते हैं तो ऐसे में वह इन साइबर ठगों के झांसे में ना आए कहीं भी पैसा ना जमा करें इसमें मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है सिडकुल थाने में और इसमें जांच चल रही है जल्द ही जो आरोपी है उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ऐसे मामले जब भी सामने आते हैं तो हमारा साइबर सेल एक्टिव है और एसओजी से भी मदद ली जा रही है जल्द ही जो एक्यूज है उस तक हम पहुंचेंगे और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे इन सीनियर ऑफिसर से साइबर ठगों द्वारा डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई है हमारी लोगों से अपील भी है इस तरह के ट्रैप्ड में ना हंसते हुए किसी के भी अकाउंट बिना उससे वेरीफाई किए हुए पैसा ना डालें