• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

स्पेयरहेड एवं गंगादूतों ने चैस ओलयम्पियड यात्रा का किया स्वागत

Bystaruknews

Jun 25, 2022

स्पेयरहेड एवं गंगादूतों ने चैस ओलयम्पियड यात्रा का किया स्वागत

आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में chess ओलम्पियाड की मशाल यात्रा दिल्ली से चलकर 25 जून 2022 को जनपद हरिद्वार में हरकी पौड़ी पौड़ी पर पहुंची इस मशाल को ग्रैंड मास्टर जी आकाश लेकर आए हरिद्वार में इस मशाल को स्थानीय विधायक श्री आदेश चौहान एवं डीआईजी सेंथिल अबूदही ने ग्रैंड मास्टर तेजस बकरे को मशाल शॉपी यह मशाल यात्रा 19 जून 2022 को दिल्ली से चलकर महाबलीपुरम तमिलनाडु में समाप्त होगी हरिद्वार में 14 मा पड़ाव था मेरठ रवाना की गई इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष के संजय चड्ढा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यात्रा का महत्व के बारे में प्रकाश डाला नहीं जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए युवाओं से आवान किया कि भारतीय पुरातन खेल शतरंज को भी ग्रामीण स्तर पर बढ़ावा मिले इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट पूरन सिंह राणा युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट जिला खेल अधिकारी आर एस धामी जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे सत्यदेव आर्य सदक्ष गार्गी अंजली रानी समेत 640 युवा उपस्थित रहे उपस्थित रहे आ गई पर स्वागत कार्यक्रम जिसमे NSS, युवा कल्याण विभाग, जिला खेल विभाग, संयुक्त रूप से इस यात्रा का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory