

8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सेनानायक ददनपाल , उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार की उपस्थिति में वाहिनी प्रशासनिक भवन प्रांगण परिसर में प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक योगा अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महामंडलेश्वर कमल किशोर श्री, जी, योगाचार्य श्री राजीव , योगाचार्य निवेदिता , योगाचार्य डॉ0 मनोज उप्रेती जी एवं सहयोगी टीम द्वारा अलग अलग आसनों का अभ्यास किया गया साथ ही आम जनमानस को अपने जीवन में प्रतिदिन योग को अपनाकर स्वस्थ्य रहने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास जैसे सूर्य नमस्कार,तितली आसन,ताड आसन,मयूर आसन,धनुष आसन,शीर्षासन,पद्मासन,अनुलोम-विलोम,कपालभाति व अन्य आसन किये गये। महामंडलेश्वर कमल किशोर श्री द्वारा बताया गया की *योग का सामान्य अर्थ है जोड़ना । आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है ।*
सेनानायक महोदय द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें जिससे आपका जीवन सुन्दर व सरल होगा तथा पुलिस विभाग की संघर्षपूर्ण जिम्मेदारियों से लड़ने की ताकत मिलेगी तथा तन मजबूत व मन शान्त रहेगा।
आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करेंगे व योग से तन मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे।
वर्तमान में प्रचलित चार धाम यात्रा के दौरान अति दुर्गम क्षेत्र 3584 मीटर ऊंचाई पर स्थित श्री केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर कर्मचारियों द्वारा योग अभ्यास किया गया।
सीनियर सेकेंडरी पुलिस मॉडर्न स्कूल के स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज भट्ट के पर्यवेक्षण में 18 अध्यापक/अध्यापिकाओ और छात्र-छात्राओं द्वारा योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करेंगे व योग से तन मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे।
इस अवसर पर आभा ददनपाल अध्यक्षा उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन 40वीं वाहिनी पीएसी, अरुणा भारती उप सेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, विजेंदर दत्त डोभाल सहायक सेनानायक, कमलेश पंत सहायक सेनानायक, राजपाल सिंह रावत शिविर पाल, मनोज भट्ट प्रधानाचार्य पुलिस मॉडर्न स्कूल, आतंकवाद निरोधी दस्ता हरिद्वार, उत्तराखंड रेलवेज, 40वीं वाहिनी पीएसी के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।