





अंतरराष्ट्रीय योग दिवस चंडी घाट नमामि गंगे तट पर उत्साह और ह हर्षोल्लास के साथ मनाया
आज भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और वन विभाग के तत्वाधान में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस चंडी घाट नमामि गंगे तट पर उत्साह और ह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय पाल बघेल जी पर्यावरणविद विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्रीयतिस्वरानंद एवं मुख्य अतिथि वन विभाग d.f.o. धीरज पांडे जी एवं रेंजर दिनेश नौटियाल आयुष मंत्रालय से डॉक्टर स्वास्तिक सुरेश जैन वन विभाग की एवं आयुष मंत्रालय की पूरी टीम उपस्थित रहे साथ हे भारतीय योग संस्थान से आए लगभग 50 साधक में प्रांतीय सदस्य जय प्रकाश सिंह ले पश्चिम जिला प्रधान सुरेश भट ट पूर्वी जिला प्रधान श्रीमती सुधा जैन पूर्वी जिला संगठन मंत्री श्रीमती प्रवीण अरोड़ा क्षेत्रीय प्रधान पश्चिम जिला श आशीष धारीवाल के साथ सरोज चौकी याल मनोज जैन मीनाक्षी त्यागी आदि आ साधक सम्मिलित हुए🙏
