• Sun. Aug 3rd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल बैठक में होगा बड़ा मंथन वरिष्ठ संतो के चयन किये गए विषयों  पर होगी चर्चा

Bystaruknews

Jun 10, 2022

विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल बैठक में होगा बड़ा मंथन वरिष्ठ संतो के चयन किये गए विषयों  पर होगी चर्चा

विश्व हिंदू परिषद 11 और 12 जून को हरिद्वार के निष्काम धाम आश्रम में बड़ा मंथन करने जा रही है। 1964 में विहिप की स्थापना के बाद से साल में दो बार होने वाली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक इस बार बड़ी महत्वपूर्ण होने जा रही है। जिसमे देश भर के दिग्गज साधू संत ज्ञानव्यापी, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग, हिंदुओं को एक करने जैसे मामलों पर आगे की रणनीति तय करेंगे। 11 और 12 जून को होने वाली इस बैठक के दो सत्र होंगे… पहला सत्र 11 जून को दोपहर 3 बजे जबकि दूसरा सत्र 12 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगा। जिसके लिए देश भर के संतों को आमंत्रण दिया गया है। 

वहीं विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक चंपत राय ने बताया कि हर साल हमारी विश्व हिंदू परिषद की बैठक अलग-अलग स्थानों पर इस बार की बैठक हरिद्वार के निष्काम धाम में 11 जून को यानी कल से आयोजित होगी जिसमें विभिन्न राज्यों से साधु संत पधारेंगे और अपने अपने क्षेत्र में चल रही समस्याओं को वरिष्ठ संतो की एक टोली के समक्ष रखेंगे उसमे चयन किया जाएगा  किन किन समस्याओं पर चर्चा करनी है क्योंकि कम समय होने के कारण सभी  विषयों पर चर्चा नहीं हो सकती इसलिए वरिष्ठ संतो द्वारा चयन किए गए विषयों पर ही चर्चा की जाएगी।

 आपको बता दे कि  विहिप के वरिष्ठ नेता हरिद्वार में डेरा डाले हुए हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है हरिद्वार में मौजूद सभी संतो से मुलाकात की जा रही है और उन्हें बैठक के लिए बुलाया जा रहा है। वही संत भी इस बैठक के लिए खासे गंभीर है  ऐसे में बैठक से कई बड़े प्रस्ताव निकलने की प्रबल संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory