गंगा दशहरे केस्नान पर लाखों लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी

आज गंगा दशहरा का स्नान पर्व है। इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए उमङ रही है भारी भीङ। बङी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पौङी में स्नान कर रहें हैं। माना जाता है कि गंगा आज के दिन ही ही घरती प हरिद्वार के ब्रह्मकुंङ में आई थी और भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। इसी लिए हरकी पौङी में

आज के दिन ब्रह्मकुंङ में स्नान का महत्व माना जाता है। वही पुलिस प्रशासन नेसंपूर्ण मेला क्षेत्र को 4सुपर ज़ोन, 16जोन और 37 सेक्टर में विभाजित किया गया कोरोना के 2 साल बाद यह स्नान होने जा रहा है जिसको देखते हुए भारी भीड़ हरिद्वार आ रही है अभी तक भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर अपने घर को लौट रहे हैं
गंगा दशहरा के मौके पर आज हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीङ लगी हुई है। आधी रात के बाद से ही यहाँ पर स्नान करने के लिए लोगो की भीङ जुटनी शुरू हो गई थी। लोगो ने हरकी पौङी पर ब्रह्मकुंङ मं लगानी शुरू कर दी थी आस्था की ङुबकियां ।लोगो को लगता है कि गंगा में लगाई उनकी एक ङुबकी भी कर सकती है उनका बेङा पार और दिला सकती है मोक्ष । इसी कामना के साथ लोग पहुंच रहे है हरिद्वार और लगा रहे हैं गंगा में ङुबकियां पुण्य और मोक्ष की कामना के साथ। श्रद्धालुओं कहना है कि भारतवर्ष से कोरोनावायरस जल्द से जल्द समाप्त हो ऐसी गंगा मैया से मनोकामना कीमान्यता है कि राजा सगर के पुत्रों के उद्धर करने के लिए राजा भागीरथ हजारों साल तपस्या करके गंगा को स्वर्ग लोक से धरती पर लाये थे। आज के दिन ही भागीरथ के प्रयास से गंगा शिव की जटाओं से होती हुई जब धरती पर आई तो आज के दिन ही वह ब्रह्मकुंङ पर पहुंची थी और भगीरथ के पुरखों का उद्धार किय था। इसी लिए माना जाता है कि गंगा जब धरती पर अवतरित हुई तब 10 तरह के ग्रह योग मौजूद थे। वही आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना है कि इसी लिए गंगा दशहरा को दस तरह के पापों को दूर करने वाला भी माना जाता है। और गंगा मैैया की पूजा और दान पूर्ण करना चाहिए किससे हर उसकी मनोकामनाएं पूरीीी होती हैंवही पुलिस प्रशासन नेसंपूर्ण मेला क्षेत्र को 4 सुपर ज़ोन, 16 जोन और 38 सेक्टर में विभाजित किया गया भारी पुलिस बल लगाया गया है यात्रियों की संख्या को देखते हुए यातायात पलान भी लागू किया जाएगा वही योर सिटी शेखर कुमार का कहना है कि देर रात से अब तक 9 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान कर अपने घर को लौट चुके हैं और यह गंगा स्नान शाम तक इसी प्रकार जारी रहेगा हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु लगातार गंगास्थान कर रहे गंगा दशहरा पर भारी भीङ को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किये् हुए हैं।श्रद्धालुओं की भीङ अभी ी लगतार बढती ही जा रही है और देर शाम तक श्रद्धालुओं के गंगा स्नाान करने का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेग।