• Sat. Aug 2nd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर योजना की बैठक आयोजित हुई

Bystaruknews

Jun 3, 2022

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर योजना की बैठक आयोजित हुई

हरिद्वार: श्री नरेश बंसल मा. सांसद की अध्यक्षता में सी.सी.आर में मा. प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत सरोवर योजना की बैठक आयोजित हुई ।
मा. सांसद ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में 75 सरोवर-विकास खण्ड बहादराबाद में 15, भगवानपुर में 14, खानपुर में 06, लक्सर में 13, नारसन में 14 एवं रूड़की में 13 विकसित किये जाने हैं, जिन पर कुल अनुमानित व्यय 1397. 66 लाख का है, जिसमें सभी स्तर के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
श्री बंसल ने यह भी बताया कि सरोवर के चारों ओर 15 अगस्त, 2022 अथवा हरेला पर्व पर नीम, पीपल, बरगद एवं जामुन जैसी प्रजातियों के वृक्ष लगाये जायंेगे। उन्होंने कहा कि सरोवरों के निर्माण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा शहीदों के ग्राम पंचायतों को वरीयता दी जायेगी।
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि जिन ग्रामों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा शहीद न हो, तो ऐसे गॉव के तालाबों के नाम वरिष्ठ व्यक्ति, सेवानिवृत्त शिक्षक आदि के नाम रखे जाये। उन्होंने कहा कि इन तलाबों का
स्थलीय निरीक्षण भी किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरोवरों के निर्माण हेतु श्रमदान, सामग्री, सौन्दर्यीकरण हेतु बैंच आदि की व्यवस्था सामुदायिक सहयोग से भी की जायेगी तथा जिन व्यक्तियों द्वारा सरोवरों के निर्माण में सहयोग प्रदान किया जायेगा, उनके नाम की पट्टिका तालाब के पास लगाई जायेगी तथा सभी कार्यो की तीन चरणों में जिओटैगिंग करायी जायेगी।
इस अवसर पर श्री सुमित सिंघल प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ, भाजपा नेता डा. नवनीत परमार, भाजपा नेता श्री रोहित कुमार साहू, उप जिलाधिकारी लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी भगवानपुर श्री वैभव गुप्ता, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी खानपुर सुश्री सुमन कोटियाल, खण्ड विकास अधिकारी रूड़की श्री शिव प्रसाद थपलियाल, खण्ड विकास अधिकारी लक्सर श्री रमेश सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी नारसन श्री सुभाष सैनी, अधि.अभियंता, पीडब्लूडी श्री सुरेश तोमर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory