चंपावत उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने के बाद पूरे उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। जगह जगह सीएम धामी की जीत का जश्न मनाया जा रहा
चंपावत उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने के बाद पूरे उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। जगह जगह सीएम धामी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। हरिद्वार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम में भी जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा चंपावत की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि सीएम धामी की जीत के बाद चंपावत ही नहीं पूरे उत्तराखंड का विकास होगा। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जो जिम्मेदारी सीएम धामी को सौंपी थी उस पर वो खरा उतरेंगे और प्रदेश में महिलाओं, किसानों और युवाओं के विकास के लिए काम करेंगे।