

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान का किया शिलान्यास व भूमि पूजन
हरिद्वार जिले के बहादराबाद में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास भी किया आपको बताते दे कि रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के द्वारा बहादराबाद मैं कैबिनेट व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा हरिद्वार का दौरा किया गया जिसमें मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बहादराबाद मैं सम्राट पृथ्वीराज चौहान वह पुलिस चौकी के मध्य बनने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान का भूमि पूजन व शिलान्यास किया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह स्थल आने वाले समय में बड़ा ही लाभदायक सिद्ध होगा और इसका लाभ क्षेत्र की जनता भी उठा पाएगी उन्होंने कहा कि यात्री भी इस स्थान पर यात्रा के लिए लाने वाले जाने वाले सवारी वाहनों का आराम से बैठकर इंतजार कर पाएंगे उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ इसके बनने से पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का स्वागत किया वही कार्यक्रम में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान और पंकज पाठक सहित कई अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे