• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

प्राथमिक विद्यालय कोटा मुरादनगर, प्राथमिक विद्यालय सुखरासा, बहादराबाद (हरिद्वार) में “आईटीसी मिशन सुनहरा

Bystaruknews

Jun 2, 2022

प्राथमिक विद्यालय कोटा मुरादनगर, प्राथमिक विद्यालय सुखरासा, बहादराबाद (हरिद्वार) में “आईटीसी मिशन सुनहरा

प्राथमिक विद्यालय कोटा मुरादनगर, प्राथमिक विद्यालय सुखरासा, बहादराबाद (हरिद्वार) में “आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के तहत् “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के सौजन्य से स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत कक्षा 1 व 2 के बच्चों के साथ भिन्न – भिन्न 6 तरह के स्टाल बनाकर विविध प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां करवाकर रिपोर्ट कार्ड तैयार किये गये । जिसमें अभिभावकों के समक्ष ही बच्चों से गतिविधियां करवाई गयीं और रिपोर्ट कार्ड दिये गये। अभिभावकों के द्वारा भी बहुत ही सराहनीय सहयोग दिया गया।
यह स्कूल रेडिनेस अभियान जनपद – हरिद्वार में प्रखण्ड- बहादराबाद के मई माह में अब तक 14 प्राथमिक विद्यालयों/ समुदायों में आयोजित किये जा चुके हैं।जिसमें लगभग 377 बच्चों तथा 330 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इनके अतिरिक्त विद्यालयों के शिक्षकों ग्राम प्रधान तथा आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने भी सहभागिता निभाई। प्रथम संस्था के कार्यकर्ताओं में रीजनल हेड श्री कुलदीप प्रजापति, प्रोजेक्ट मैनेजर – श्री बालकराम राजपूत, मास्टर ट्रेनर – श्रीमती आशा रानी तथा अन्य सभी प्रथम सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory