• Fri. May 9th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

धाम यात्रा का पंजीकरण ना होने से ट्रेवल्स कारोबारियों में आक्रोश यात्रियों का दर्द देखिए

Bystaruknews

May 31, 2022

धाम यात्रा का पंजीकरण ना होने से ट्रेवल्स कारोबारियों में आक्रोश यात्रियों का दर्द देखिए

चारधाम यात्रा में पंजीकरण को लेकर हरिद्वार के ट्रेवल्स कारोबारियों ने चार धाम यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों का पंजीकरण हरिद्वार में नही होने को लेकर जमकर हंगामा किया पर्यटन कारोबारियों का साफ कहना है कि शुरू से चार धाम यात्रा का पंजीकरण हरिद्वार से होता आया है लेकिन इस बार सरकार ने हरिद्वार का व्यापार चौपट करने के लिए इस यात्रा का पंजीकरण ऋषिकेश से शुरू किया जिसका हरिद्वार का ट्रेवल्स व्यवसाई खुला विरोध करते है ।

ट्रेवल्स कारोबारियों का कहना है कि हमारी मांग है कि चार धाम यात्रा की पंजीकरण व्यवस्था बंद होनी चाहिए ऐसा क्या हुआ कि सरकार को 2022 में पंजीकरण व्यवस्था लागू करनी पड़ी इन्होंने साफ कहा कि सरकार का सिर्फ एक उद्देश्य है कि किसी भी तरह हरिद्वार का ट्रैवल्स व्यवसाय चौपट कर ऋषिकेश में उसे ट्रांसफर किया जाय हरिद्वार में पंजीकरण कार्यालय खोला हुआ है लेकिन लोगों के पंजीयन नहीं किए जा रहे हैं।

चार धाम यात्रा के लिए विदेश की कोने कोने से आने यात्रियों को भी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है महाराष्ट्र के अकोला जिले से आए प्रकाश का कहना है कि बीते 5 दिनों से हम पर्यटन कार्यालय पर खड़े हुए हैं लेकिन हमे चार धाम यात्रा पर भेजने की यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है हमारा पंजीकरण यात्रा पर जाने के लिए नहीं किया जा रहा है ऐसे में हमारा समय के साथ-साथ पैसा भी खराब हो रहा है अब हमें वापस जाने पर मजबूर होना पड़ रहा हैचारधाम यात्रा में पंजीकरण को लेकर जहां ट्रेवल्स कारोबारियों में सरकार के प्रति आक्रोश है तो वहीं देश के कोने-कोने से आने वाले यात्री भी चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण ना होने से काफी मायूस नजर आ रहे हैं अब देखना होगा ट्रेवल्स कारोबारियों के विरोध के बाद सरकार इस मामले पर क्या कदम उठाती है क्योंकि इससे जहां ट्रेवल कारोबारियों का कारोबार चौपट हो रहा है तो वही यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory