रेजिडेंशियल कॉलोनी जूर्स कंट्री के स्विमिंग पूल में डूबकर 8 साल के बच्चे की हुई मौत के मामले में एक महीना बीत गया है लेकिन अभी तक परिजनों को न्याय नहीं मिला
हरिद्वार की ज्वालापुर स्थित रेजिडेंशियल कॉलोनी जूर्स कंट्री के स्विमिंग पूल में डूबकर 8 साल के बच्चे की हुई मौत के मामले में एक महीना बीत गया है लेकिन अभी तक परिजनों को न्याय नहीं मिला है। एक महीना पूरा होने के बाद परिजनों ने प्रेस कांफ्रेंस कर जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। परिजनों का कहना है कि 1 महीना बीतने के बाद भी उन्हें अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट कॉपी भी नहीं दी गई है। यही नहीं पूरे मामले की मेजस्ट्रियल इंक्वायरी बिठाई गई थी लेकिन अभी तक इंक्वायरी शुरू भी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस द्वारा की जा रही मामले की जांच के जांच अधिकारी लंबी छुट्टी पर गए हैं। आपको बता दें कि 1 माह पहले 28 अप्रैल को जुर्स कंट्री के स्विमिंग पूल में गिरने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई थी 28 मई की शाम को बच्चा जिम्नास्ट सीखने गया हुआ था।