धर्म संसद के संयोजक ने बोला हमलाकहां इमरान खान पाकिस्तान का प्रधानमंत्री है उधर कपिल सिब्बल पीआईएल कर रहे हैं उधर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री ट्वीट कर रहा है आप दोनों का मेल देख लीजिए यह जो हमारे खिलाफ एक प्रचार जा रहा
हरिद्वार में हुई धर्म संसद में संत समाज द्वारा दी गई हेट स्पीच मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है धर्म संसद के संयोजक आनंद स्वरूप महाराज ने कहां हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं है हम इस्लामिक जेहाद के खिलाफ है हमारे द्वारा धर्म संसद में कोई भी हेट स्पीच नहीं दी गई और नाही नरसंहार कर देने की बात कही गई वही कपिल सिब्बल पर हमला बोलते हुए कहा कपिल सिब्बल मुसलमानों के प्रेमी है वह उन्हीं का साथ देंगे लेकिन हम भी कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेंगे अरे पहचान तो नहीं किया उसने
आनंद स्वरूप महाराज ने कहां इमरान खान पाकिस्तान का प्रधानमंत्री है उधर कपिल सिब्बल पीआईएल कर रहे हैं उधर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री ट्वीट कर रहा है आप दोनों का मेल देख लीजिए यह जो हमारे खिलाफ एक प्रचार जा रहा है वह देखिए कहां से जा रहा है पाकिस्तान परस्त कपिल सिब्बल सावधान हो जाओ देश यह बर्दाश्त करने वाला नहीं है और देश में जहाज चलने नहीं देंगे हमने कभी नहीं कहा प्रधानमंत्री धर्म के नाम पर यहां बनेगा हमने कभी नहीं कहा हम मुस्लिमों का नरसंहार कर देंगे कपिल सिब्बल द्वारा राम मंदिर सेतु में अड़ंगा लगाने का काम किया गया फिर राम मंदिर बनने में अड़ंगा लगाया गया कपिल सिब्बल का इस्लामिक चेहरा उजागर हो गया है