• Sun. Aug 3rd, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

धर्म संसद के संयोजक आनंद स्वरूप महाराज ने कहां हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं

Bystaruknews

Jan 10, 2022

धर्म संसद के संयोजक ने बोला हमलाकहां इमरान खान पाकिस्तान का प्रधानमंत्री है उधर कपिल सिब्बल पीआईएल कर रहे हैं उधर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री ट्वीट कर रहा है आप दोनों का मेल देख लीजिए यह जो हमारे खिलाफ एक प्रचार जा रहा

हरिद्वार में हुई धर्म संसद में संत समाज द्वारा दी गई हेट स्पीच मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है धर्म संसद के संयोजक आनंद स्वरूप महाराज ने कहां हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं है हम इस्लामिक जेहाद के खिलाफ है हमारे द्वारा धर्म संसद में कोई भी हेट स्पीच नहीं दी गई और नाही नरसंहार कर देने की बात कही गई वही कपिल सिब्बल पर हमला बोलते हुए कहा कपिल सिब्बल मुसलमानों के प्रेमी है वह उन्हीं का साथ देंगे लेकिन हम भी कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेंगे अरे पहचान तो नहीं किया उसने

आनंद स्वरूप महाराज ने कहां इमरान खान पाकिस्तान का प्रधानमंत्री है उधर कपिल सिब्बल पीआईएल कर रहे हैं उधर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री ट्वीट कर रहा है आप दोनों का मेल देख लीजिए यह जो हमारे खिलाफ एक प्रचार जा रहा है वह देखिए कहां से जा रहा है पाकिस्तान परस्त कपिल सिब्बल सावधान हो जाओ देश यह बर्दाश्त करने वाला नहीं है और देश में जहाज चलने नहीं देंगे हमने कभी नहीं कहा प्रधानमंत्री धर्म के नाम पर यहां बनेगा हमने कभी नहीं कहा हम मुस्लिमों का नरसंहार कर देंगे कपिल सिब्बल द्वारा राम मंदिर सेतु में अड़ंगा लगाने का काम किया गया फिर राम मंदिर बनने में अड़ंगा लगाया गया कपिल सिब्बल का इस्लामिक चेहरा उजागर हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory