केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की गंगा आरती
धर्म नगरी हरिद्वार में। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर हैं। पतंजलि योगपीठ में शिरकत करने के बाद पीयूष गोयल सपरिवार हरकी पौड़ी पहुंचे और अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर यहां गंगा पूजन के बाद गंगा आरती में शिरकत की। इस मौके पर पीयूष गोयल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा पूजन किया और मां गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक मदन कौशिक के अलावा कई विधायक और भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।