तीर्थ नगरी हरिद्वार में चार धाम यात्रा के पंजीकरण की व्यवस्था शुरू हो गई है देश नहीं विदेश से भी आकर श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा रहे हैं

तीर्थ नगरी हरिद्वार में चार धाम यात्रा को लेकर जो यात्रा 3 मई से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ विश्वप्रसिद चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। धर्मनगरी हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार माना जाता है।

इसलिए हरिद्वार में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। हरिद्वार में पर्यटन विभाग द्वारा चार स्थानों पर यात्रियों के पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। हरिद्वार जिला पर्यटन कार्यालय, रेलवे स्टेशन के साथ ही नारसन और चिड़ियापुर बॉर्डर पर यात्रियों के पंजीकरण के लिए काउंटर लगाए गए हैं जहां अलग अलग राज्यों से आए श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे है। कोरोना के करना दो साल बाद बिना गाइडलाइन के चारधाम यात्रा शुरू होने पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी दिखाई दे रहा है।
