

राजजी औरकार्बेट पार्क में टाइगर रिजर्व की कांसरो रेज में मौजूद प्राकृतिक जलधाराओं को अधिकारियों ने कड़ी मशक्त के बाद बड़े बड़े वाटर होल्स में बदल दिया है। ये वाटर होल्स जंहा इस गर्मी के दौर में वन्यजीवों की प्यास बुझा रहे है
उत्तराखंड राज्य में एक ओर राज्य के जंगलों में जहाँ आग अपना तांडव दिखा रही है तो वन्ही दूसरी ओर राज्य में कुछ वन क्षेत्र ऐसे भी है जंहा के प्राकृतिक जल स्रोत का वैज्ञानिक तरीके से इस्तेमाल का फायदा वनाग्नि के इस दौर में हो रहा है। राज्य में स्थित राजजी औरकार्बेट पार्क में टाइगर रिजर्व की कांसरो रेज में मौजूद प्राकृतिक जलधाराओं को अधिकारियों ने कड़ी मशक्त के बाद बड़े बड़े वाटर होल्स में बदल दिया है। ये वाटर होल्स जंहा इस गर्मी के दौर में वन्यजीवों की प्यास बुझा रहे है तो वन्ही दूसरी ओर वनाग्नि से निपटने के लिए जलापूर्ति भी कर रहे है। अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र में प्राकृतिक जलस्रोत तो थे मगर उससे निकलने वाले पानी को संचित करने की कोई व्यवस्था न थी। इसको लेकर भविष्य के लिए रणनीति तैयार कर धरातल पर कार्य किया गया। आज केवल कांसरो रेंज में ही कई छोटे बड़े जलाशय तैयार कर लिए गए है। आगे भी ओर स्थानों पर कार्य किया जाएगा। जब से ये वॉटर होल्स तैयार हुए है तब से ही उस छेत्र में मानव वन्यजीव संघर्ष में भी कमी आयी है।