डाडा जलालपुर गांव जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे और एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के अलावा आला अधिकारी गांव भगवान पुर के डाडा जलालपुर एरिया का पूरा मुआयना किया l

उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार के क्षेत्र भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे और एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के अलावा एसपी देहात एसपी क्राइम यातायात डाडा जलालपुर गांव में हालत का जायजा लेते हुए।।गांव में भारी पुलिस बल फोर्स हुई तैनात पूरे क्षेत्र को पुलिस ने सामने के रूप में बना दिया कोई जिले के आला अधिकारी पूरे क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं
