• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कनखल पुलिस ने तीन वाहन चोरों को  मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया 

Bystaruknews

Apr 24, 2022

कनखल पुलिस ने तीन वाहन चोरों को  मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया 

हरिद्वार जनपद के कनखल  थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ रही वाहन चोरी के रोकथाम हेतु उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार वह प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल द्वारा उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में दिनांक 23-4- 2022 को उक्त पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि जिया पोता तिराहा पर कुछ लड़के जो मोटरसाइकिल चोरी का काम करते हैं खड़े हैं वह उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल भी है जिन्हें वह भेजने के लिए कहीं ले जाने के लिए खड़े हैं जब पुलिस टीम जिया पोता तिराहे पर पहुंची तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल व स्कूटी पर बैठकर किसी का इंतजार करते दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा 8.20 रात्रि में मई वाहनों के गिरफ्तार किया गया पूछने पर बताया गया कि उक्त वाहनों को छोटा हाथी में लादकर मुजफ्फरनगर की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे थे वह जो मोटरसाइकिल हमने विभिन्न जगहों ज्वालापुर जगजीतपुर प्रेम नगर आश्रम चौक से चोरी की गई है उक्त संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्यापुलिस टीमउप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवारकॉन्स्टेबल   सत्येंद्र रावत  कॉन्स्टेबल  जयपाल सिंहबरामदगी*

-मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर uk 08-Af-1187 संबंधित अपराध संख्या 94 / 22 धारा 379 411 आईपीसी थाना कोतवाली ज्वालापुर से संबंधित

  • मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग नीला काला बिना नंबर प्लेट चेसिस नंबर 07w0f23978 इंजन नंबर -07l15E47658 

एक आदत मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डॉन रंगलाल बिना नंबर चेसिस नंबर 06G29f00 आगे से घिसा हुआ इंजन नंबर 06G29E003964- स्कूटी एक्टिवा 5G रंग मेहरून नंबरUk08-Au6457 चेसिस नंबरME4JF50Bfkw024002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory