
फोर्टिफाइड चावल में प्रोटीन और विटामिन जैसे कई जरूरी तत्त्व मिलाए गए है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार से फोर्टिफाइड चावल बांटने का अभियान शुरू किया
उत्तराखंड सरकार द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फोर्टिफाइड चावल बांटने की शुरुआत हो गई है। अभी तक सरकारी राशन की दुकानों पर सादा और मोटा चावल बांटा जा रहा है। फोर्टिफाइड चावल में प्रोटीन और विटामिन जैसे कई जरूरी तत्त्व मिलाए गए है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार से फोर्टिफाइड चावल बांटने का अभियान शुरू किया। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है उत्तराखंड की गरीब जनता का पेट भरने के साथ साथ उनकी सेहत का भी ध्यान रखा जाए। इसलिए अब हर महीने सरकारी राशन की दुकानों पर प्रत्येक राशन कार्ड पर 10 किलो फोर्टिफाइड चावल देने की शुरुआत की गई है।

इन अवसरों पर अपर आयुक्त खाद्य श्री पी0एस0 पांगती, आर0एस0पी0 गढ़वाल मण्डल श्री बी0एल0 राणा, मुख्य विपणन अधिकारी श्री एम0एस0 विशेन, डीएसओ श्री के0के0 अग्रवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला महामंत्री भाजपा श्री विकास तिवारी, डॉ0 विशाल गर्ग, विदित शर्मा, तेज प्रताप साहू, सस्ता गल्ला यूनियन के अध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
.