

मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के नाम से फर्जी ट्रस्ट बनाने के मामले में 9 लोगों के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया मनसा देवी ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने फर्जी ट्रस्ट बनाने वालों से अपनी जान को खतरा बताया

संत नगरी हरिद्वार में प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर श्रद्धालुओं और भक्तों से पैसे ठगने का मामला सामने आया है। मनसा देवी ट्रस्ट के सदस्य अनिल शर्मा ने हरिद्वार नगर कोतवाली में 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मंदिर समिति के कुछ कर्मचारी अन्य लोगों के साथ मिलकर मंदिर की संपत्ति हड़पने के लिए इस तरह की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने धोखाधड़ी करने वालों से अपनी जान को खतरा भी बताया इतना ही नहीं फर्जी ट्रस्ट तैयार करने में रविंद्र पुरी ने रजिस्ट्रार की भी मिलीभगत बताई। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की मिलीभगत के बिना इस तरह का फर्जीवाड़ा संभव नहीं है। इसलिए वे अधिकारी पर भी मुकदमा दर्ज कराएंगे।