आगामी चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग के महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया,
आगामी चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 30.03.2022 को जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं से बचाव तथा बाधा रहित यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 19.04.2022 को पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक यातायात / अपराध, हरिद्वार द्वारा एन०एच०ए०आई० व सम्बन्धित थाना प्रभारियों के साथ आगामी चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग के महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न स्थानों पर अवैध कट बन्द करने, अधिकृत पार्किंग हेतु अलग से सर्विस लेन बनाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ शहर के महत्वपूर्ण स्थानों के लिए बने प्रवेश एवं निकासी मार्गो पर साईन बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही टोल प्लाजा पर आकस्मिक / आपातकालीन वाहनों की सुगमता से निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए भी टोल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उपरोक्त निरीक्षण के दौरान यातायात को सुगम रूप से चलाने के लिए अवैध रूप से फ्लाईओवर के नीचे नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों तथा हाईवे के किनारों पर अवैध फड़ / पटरी ठेली लगाकर सामान बेचने वाले लोगों पर भी विधिक कार्यवाही कर उन्हें हटाने के निर्देश दिये गये, साथ ही मौजूदा पार्किगों की क्षमता बढ़ाने व नई पार्किंग चिन्हित करने के भी विकल्पों को कार्यान्वित करने के निर्देश दिये गए।