कहीं खो ना बैठो अपने भीतर के इंसान को थोड़ा थोड़ा खुद को दुनिया में बांटते चलो
रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है, इस बात का अहसास हमे तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। और उस वक्त हम नींद से जागते है उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते है।
अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित एवम सभ्य समाज के नागरिक है जो केवल अपनी नही दूसरो की भलाई के लिए भी सोचते है, तो क्यों नही हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करे और जरूरतमंद लोगो को जीवनदान दे।
स्थान- एस• एम• जे• एन• पी• जी• कॉलेज हरिद्वार
समय- 20.4.2022 दिन बुधवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक🩸🩸
कृपया इस पोस्टर को एक दिन के लिए अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाए🙏🏻🙏🏻