

हरिद्वार नगर निगम ऑफिस में चोरी की घटना से निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिस लगी है चोरी के खुलासे में
हरिद्वार के नगर निगम ऑफिस में चोरी की घटना से निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शनिवार देर रात चोरों ने नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त और एकाउंट डिपार्टमेंट के ताले तोड़कर अलमारी में रखी कई फाइलें खंगाल डाली। चोरी की घटना की जानकारी निगम के अधिकारियों को मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले उड़े। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। नगर निगम के अधिकारियों की ओर से नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है।