
अग्निशमन सेवा सप्ताह का द्वितीय दिवस काकार्यक्रम
अग्निशमन सेवा सप्ताह का द्वितीय दिवस का कार्यक्रम*फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार* में हुआफायर स्टेशन प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार की फायर यूनिट द्वारा पुराना रानीपुर मोड़ स्थित कोटा कोचिंग संस्थान में संस्थान के अध्यापकों तथा संस्थान में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों की जानकारी एवम् उनकी उपयोगिता के साथ-साथ उपकरणों को प्रयोग करके अग्नि सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई
, साथ ही संस्थान में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को यह भी सुझाव दिया कि वह भी स्वयं अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी बचाव की जानकारी प्रदान करें, राष्ट्रहित में यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम स्वयं भी जागरूक बने तथा दूसरों को भी जागरूक बनाएं*

