• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

संत खेल रहे क्रिकेट दे रहे फिट रहने का मैसेज

Bystaruknews

Apr 7, 2022

संत खेल रहे क्रिकेट दे रहे फिट रहने का मैसेजहां पूरे देश में एक तरफ क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है वही इस समय आईपीएल का सीजन भी शुरू हो चुका है घर-घर में क्रिकेट मैच देखा जा रहा है वहीं क्रिकेटरों की सराहना भी की जा रही है वही आपको बता दें कि आज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में साधु संत भी क्रिकेट खेलते हुए नजर आए साधु संतो को क्रिकेट खेलते हुए पहली बार ही आपने देखा होगा आपको बता दे की जहां पूरे देश में क्रिकेट टीम इंडिया और आईपीएल की टीमों की लोग घर घर में प्रशंसा कर रहे हैं वही साधु संत भी क्रिकेट खेल कर अपना शारीरिक अभ्यास कर रहे हैं ओर आम लोगो को फिट रहने का मैसेज भी दे रहे है, संतों ने बताया कि हम पूजा पाठ करने के बाद दोपहर के समय खाली रहते हैं जिसको लेकर हमने सोचा कि अब क्रिकेट खेल कर ही अपना समय व्यतीत करें जिससे हमारे शरीर स्वस्थ रहे और अच्छे से पूजा पाठ में ध्यान लगा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory