• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक 5 अप्रैल से  11 अप्रैल तक चलेगी

Bystaruknews

Apr 4, 2022

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक 5 अप्रैल से  11 अप्रैल तक चलेगी

उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक 5 अप्रैल से रायवाला में विधिवत रूप से आयोजित की जाएगी बैठक5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगी यह बैठक

 बैठक रायवाला में गंगा किनारे स्थित आरोवैली आश्रम में होगी इस बैठक में अगले 20 साल की कार्य योजना और राष्ट्र निर्माण की भूमिकाओं पर मंथन किया जाएगा 

इन बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के अलावा विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में समय समय पर प्रतिभाग करते रहेंगे

सात दिवसीय इस बैठक में कार्यों के विस्तार स्वावलंबन नई शिक्षा नीति पर्यावरण समेत विभिन्न विषय से जुड़ी बातों पर चर्चा की जाएगी

आज से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतन शिविर का शुभारंभ होने जा रहा है

शिविर रायवाला के अरोवेली आश्रम में चलेगा

रायवाला पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत 

रायवाला रायवाला स्थित औरोवेली आश्रम में पहुंचे है

चिंतन शिविर में शिरकत करने के लिए संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत रायवाला स्थित औरोवैली आश्रम पहुंच गएमसूरी एक्सप्रेस से रायवाला जंक्शन पहुंचे 

उसके बाद उनका काफिला आश्रम के लिए रवाना हुआ। प्रान्त प्रचारक युद्व वीर सिंह भी शामिल रहे,,,

इस दौरान उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे व थानाध्यक्ष रायवाला मय फोर्स मौजूद रहे। बात शिविर की करें तो शिविर में शामिल होने के लिए अन्य पदाधिकारियों के आने का सिलसिला रविवार से प्रारंभ हो गया थ इसके साथ हो लोकल इंटेलिजेंस व स्थानीय प्रशासन की टीम भी कार्यक्रम स्थल के आसपास डेरा डाले हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory