

उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली हेमकुंड यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल वहां पर दस फीट से अधिक बर्फ जमी है।
उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली क्षेत्र के अभी तक हेमकुंड के कपाट खोलने की तिथि निर्धारित नहीं हुई है। बताया गया कि अप्रैल प्रथम सप्ताह में ट्रस्ट की बैठक में यह तिथि तय होनी है, हालांकि वर्ष 2012 से 25 मई को हेमकुंड के कपाट खोले जा रहे हैं। उससे पहले यह तिथि एक जून को निर्धारित थी। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह का कहना है कि वर्तमान समय में हेमकुंड यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी हिमखंड 100 मीटर लंबा व 25 फीट ऊंचा है। यहां से हेमकुंड तक तीन किमी क्षेत्र में पांच से दस फीट बर्फ जमी है। उन्होंने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयरियों को लेकर भारतीय सेना की 418 स्वतंत्र इंजीनियरिग के कमांडिग आफीसर कर्नल आरएस पुंडीर के निर्देश पर सूबेदार मेजर नेकचंद के नेतृत्व में बीते दिवस अपनी पांच सदस्यीय दल के साथ श्री हेमकुंड साहिब का जायजा लेकर वापस लौटे। सेना के अधिकारियों का कहना है कि बफऱ् अधिक है इसलिए इस वर्ष बफऱ् हटाने एवं रास्ता पैदल यात्रा के लिए सुगम बनाने के लिए अधिक जवान एवं अधिक समय की आवश्यकता है। इसके चलते अप्रैल के प्रथम सप्ताह में बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा।