



उत्तराखंड राज्य में चारों धाम की शुरुआत- मई महीने से चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत होने जा रही
उत्तराखंड राज्य में चारों धाम की शुरुआत- मई 3 तारीख से चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत होने जा रही है. सबसे पहले अक्षय तृतीया के दिन तीन मई को मां गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। 6 मई को भगवान केदारनाथ जी और 8 मई को भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट खुलने हैं। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति लगातार बैठकें भी कर रही है। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है की चार धाम यात्रा को लेकर पूरी तैयारियां की गई है। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसका भी विशेष ख्याल रखा गया है। इसके साथ ही केदारनाथ जी मंदिर में काफी बर्फबारी इस बार हुई है बर्फ हटाने का काम भी किया जा रहा है इसके लिए स्थानीय प्रशासन से भी सहायता का अनुरोध किया गया है। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते यात्रा बुरी तरह से प्रभावित रही है इस बार की यात्रा से काफी उम्मीदें हैं। और यह भी उम्मीद है कि इस बार यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के रहने, पूजा अर्चना करने आदि सभी सुविधाओं पर विशेष ध्यान मंदिर समिति द्वारा रखा गया है।