डॉ सोमेंद्र तोमर के मंत्री बनने पर हरिद्वार में मना जश्प्रदेश की विकास योजनाओं को क्रियांवित कर लोगों को दिलाएंगे लाभ
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश की मेरठ दक्षिण सीट से दो बार के विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर के मंत्री बनने पर हरिद्वार में जश्न मनाया गया। युवाओं ने जश्न मनाते हुए कहा कि डॉ सोमेंद्र तोमर की दूरदर्शिता और विकास के विजन से प्रदेश की योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में डॉ सोमेंद्र तोमर को मंत्री बनाया गया। इससे हरिद्वार के युवाओं में जोश भर गया। वीर गुर्जर उर्फ नीरज कुमार के नेतृत्व में युवाओं में मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी। वीर गुर्जर ने कहा कि डॉ सोमेंद्र तोमर शिक्षित और विजनकारी एवं जुझारू युवा नेता है। उनकी सोच विकास की सोच है। उनके मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठा के चलते हुए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्री बनाकर सम्मान किया है। वीर गुर्जर ने कहा कि सोमेंद्र तोमर की सभी वर्ग में पकड़ है और वे सभी वर्ग को साथ मिलकर चलने वाले युवा नेता है। इस मौके पर भाजपा नेता विकास गर्ग, रेलवे बोर्ड के सदस्य मनोज गौतम ने कहा कि डॉ सोमेंद्र तोमर को हरिद्वार बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश सदस्य विक्रम भुल्लर, सतविंदर सिंह, अमित गौतम, दीपांशु, अभिषेक गुर्जर, वाशु गुर्जर, अमित गुर्जर, ऋतिक, अंकित चौधरी, आशीष, अभिनव गुर्जर, दीपक कश्यप आदि शामिल हुए।