

अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के अवतरण शताब्दी वर्ष तथा अखंड दीपक के प्राकट्य के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर, राजा दक्ष की नगरी कनखल हरिद्वार में शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद जी ने दिब्य भब्य कलश यात्रा का शुभारंभ एवं वेदमाता गायत्री एवं अखंड ज्योति पर मार्मिक उद्बोधन देते हुए लाखों गायत्री उपासक संदेश को आत्मसात करते हुए
