
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा मायापुर स्थित कार्यालय पर बैठक आयोजित कर 14 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति चैयरमेन हरक सिंह रावत ने शिरकत की।


बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि 14 दिसंबर की रैली से उत्तराखंड में कांग्रेस जनों में नई स्फूर्ति का संचार होगा और आने वाले दिनों में भाजपा की कुनीतियो के खिलाफ कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करने का काम करेगी।
जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित महारैली में हरिद्वार से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल होकर इस महारैली को सफल बनाने का काम करेंगे।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि 14 दिसंबर की रैली को लेकर कांग्रेस जनों में और आमजनों में भारी उत्साह हैं जिससे निश्चित ही इस अहंकारी सरकार को झुकना पड़ेगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और महानगर कांग्रेस महासचिव राजीव भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग के साथ नापाक गठबंधन से देश के लोकतंत्र और संविधान को कुचल रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ रैली के लिए हरिद्वार से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होकर इस महारैली में भाग लेंगी।
वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी और अशोक शर्मा ने कहा कि 14 दिसंबर को महारैली से भाजपा का अहंकार टूटेगा।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता सोम त्यागी,फुरकान अली, तेलूराम प्रधान, राकेश राजपूत,ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,पार्षद महावीर वशिष्ठ,हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, तरूण व्यास, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा, हिमांशु राजपूत,अनंत पाण्डेय, रचना शर्मा, अंजू द्विवेदी,मनीष गुप्ता, विपुल चौहान, वीरेंद्र श्रमिक, नितिन तेश्वर, चौधरी करतार सिंह खारी, अखिल त्यागी, राजेन्द्र श्रीवास्तव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
