

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा “मानसिक स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शील बाड़ेछीना, राजकीय इंटर कॉलेज पेटशाल, तक्षशिला पब्लिक स्कूल शील बाड़ेछीना में विधिक जागरूकता शिविरों आयोजित किया गया।शिविरों का आरम्भ नालसा थीम गीत (एक मुठ्ठी आसमान) चलाकर किया गया। उपस्थित छात्र- छात्राओं को मानसिक तनाव से होने वाली बीमारियों, उनकी रोकथाम व उपचार,नालसा (मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2024,पोक्सो अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यों, चाइल्ड लाइन नंबर, गुड टच, बैड टच आदि के विषय में जानकारी दी गई।शिविर का समापन नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।शिविरों में प्रधानाचार्य, अध्यापकगण,अधिकार मित्र दीपा भंडारी, आशा भारती, दीपक कुमार पाण्डेय, प्रकाश चंद्र ओली उपस्थित रहें।