• Wed. Oct 15th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

उच्च शिक्षा, आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत कुंती नमन कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Bystaruknews

Oct 10, 2025

“उच्च शिक्षा, आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत कुंती नमन कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रुड़की। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के “उच्च शिक्षा, आपके द्वार” अभियान के तहत आज रुड़की क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत कुंती नमन कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली की महत्ता और विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि ग्रीष्मकालीन सत्र हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है, इसलिए इच्छुक छात्र-छात्राएं समय रहते अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।
कुंती नमन कॉलेज के निदेशक पारस सैनी ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी हैं और यह ऐसे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो नियमित शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते।
कार्यक्रम में यूओयू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने कहा कि विश्वविद्यालय वर्तमान में 100 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है, जो नौकरीपेशा व्यक्तियों, किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों और घरेलू महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने छात्रों से डुअल कोर्स में भी प्रवेश लेने की अपील की और कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों तक उच्च शिक्षा को पहुंचना है।
डॉ. बनकोटी ने सभी उपस्थितजनों से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे भी शिक्षा की मुख्यधारा मे आ सकें।
कार्यक्रम में निदेशक डॉ.आर.के.जोशी,समन्वयक डॉ. नरेश कुमार, डॉ. आलोक पांडे, डॉ .दीपिका वत्स,प्रिंस कुमार,सुगंधा सैनी सहित कॉलेज के शिक्षकगण, सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory