डीआईजी औरएसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के आदेश पर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान हरे पेड़ों को काटने वाले गिरोह के दो लोगों को पेड़ों के साथ गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार रात्री मे घटित अपराधो/ होली के दृष्टिगत चैकिग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके फलस्वरुप थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिग अभियान चलाया गया पथरी पुल पर चैकिग के दौरान एक ट्रेक्टर को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा अबैध हरे आम के पेडो की लगभग 50 भिन्न भिन्न गोलाई कि गिल्टो से लदे ट्रेक्कर चालक परवेज पुत्र मुनफैत निवासी महमूदपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार व अन्य शह अभि0 महबूब पुत्र अयूब निवासी कस्बा मगलौर कोतवाली मगलौर जनपद हरिद्वार को मय ट्रक्कर ट्राली सख्या UK08AV-9566 के गिऱफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0स0 168/22 धारा 4/10 वन सरक्षण अधिनियम पजीकृत किया गया