
शरणागत आने वाले प्रत्येक भक्त का कल्याण करते हैं महादेव शिव साध्वी. अनन्या सरस्वती एक भगवान शिव का अभिषेक करती है


धर्मानगर हरिद्वार में परमार्थ आश्रम में स्थित शिव मंदिर में आयोजित साध्वी. अनन्या सरस्वती विशेष शिव साधना 12वें दिन भी जारी रही. साध्वी. अनन्या सरस्वती ने शिवलिंग का विशेष श्रृंगार कर आरती कर महादेव से विश्व कल्याण की कामना की। श्रद्धालु भक्तों को शिव आराधना का महत्व समझाते हुए साध्वी. अनन्या सरस्वती ने कहा कि शिव कल्याण के देवता है। श्रावण शिव आराधना कर उनकी कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर है। करूणा के सागर भगवान शिव अपनी शरणागत आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त का कल्याण करते हैं। उन्होंने कहा कि शिव आराधना कभी निष्फल नहीं जाती। शिव आराधना करने वाले प्रत्येक भक्त को अभिष्ट फल की प्राप्ति अवश्य होती है।