• Sun. Jul 20th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-महंत परमेश्वरदास

Bystaruknews

Jul 19, 2025

राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में संत महापुरूषों की अहम भूमिका-महंत परमेश्वरदास
हरिद्वार, 19 जुलाई। पंचपुरिय श्री वैष्णव विरक्त महामंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह भूपतवाला स्थित घनश्याम भवन में आयोजित किया गया। समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष महंत परमेश्वर दास, संरक्षक सदस्य महंत रामदास, महंत गंगेश्वरानंद, उपाध्यक्ष महंत श्यामदास, मंत्री महंत किशनदास, संगठन मंत्री महंत राजकुमार दास, कोषाध्यक्ष श्रीमहंत गणेशदास महाराज, प्रचार मंत्री महंत राघवशरण दास का फूलमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष महंत परमेश्वरदास महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में संत महापुरूषों की हमेशा अहम भूमिका रही है। महंत परमेश्वरदास महाराज ने कहा कि धर्म प्रचार, गौसेवा, संत सेवा आदि गतिविधियों के विधिवत संचालन के लिए जगद्गुरू स्वामी रामानंदाचार्य महाराज की 12 शिष्य परंपरा मे आने वाले समस्त संतो, महंतों, महामंडलेश्वरों को पंचपुरिय श्री वैष्णव विरक्त महामंडल में सम्मिलित किया जाए और सभी महापुरूषों द्वारा बनाए नियमों का पालन करें। जिससे सनातन धर्म परंपराएं मजबूत हो सके। उपाध्यक्ष महंत श्यामदास महाराज ने कहा कि संगठन में जो कमियां थी। उन्हें दूर कर लिया गया है। नए पदाधिकारियों के नेतृत्व में संगठन रामानंद संप्रदाय के नियमों का पालन करते हुए सनातन धर्म की पताका को देश विदेश में फहराएगा। महंत किशनदास महाराज ने कहा कि समाज को कालनेमियों द्वारा सनातन धर्म पर किए जा रहे आघात से अवगत कराने के लिए अभियान चलाया जाए। महंत राजकुमार दास महाराज ने कहा कि कुछ भूमाफिया मठ, मंदिर, आश्रमों पर कब्जा करने का कुचक्र करते रहते हैं। संत समाज एकजुट होकर उनके षड़यत्रों को विफल करेगा। महंत गणेशदास महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि समस्त संत समाज एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आए। इस दौरान महामंडलेश्वर महंत गंगेश्वरानंद, महंत प्रणय दास, पंडित वीरेंद्र तिवारी, शिवप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory