• Tue. Jul 15th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने प्रशासन को दिया 25 लाख को चेक
हरिद्वार, 12 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कांवड़ मेला व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करते हुए एचआरडीए सचिव मनीष सिंह व एसडीएम जितेंद्र कुमार को 25 लाख रूपए का चेक सौंपा। चरण पादुका मंदिर में आयोजित कांवड़ सेवा शिविर के दौरान एसपी सिटी को चेक सौंपने के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान करोड़ों शिवभक्त कावंड़ों में गंगाजल भरने हरिद्वार आते हैं। कांवड़ मेले में व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग करते हुए प्रशासन को 25 लाख रूपए का चेक दिया है। इसके अलावा मेले के दौरान कठिन डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भोजन व पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
दूसरी और चेन्नई से आए गोल्डन बाबा ने चरण पादुका मंदिर पहुंचकर श्रीमहंत रविंद्रपुरी से भेंट की और उन्हें एक हजार कुण्डीय महायज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। गोल्डन बाबा ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का सेवाभाव सभी के अनुकरणीय है। कांवड़ सेवा शिविर के माध्यम से शिवभक्तों की सेवा करने के साथ प्रशासन को मेला व्यवस्थाओं के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने उदाहरण पेश किया है। सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory