
योग नगरी में विदेशियों ने खेले रंग और फूलों की होली

योग नगरी ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में खेली गई फूलों की होली देशी और विदेशी श्रद्धालुओं ने परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर खेली फूलों की होली स्वामी चिदानंद मुनि ने लोगों से कहा पर्यावरण बचाने और ऑर्गेनिक खेती करें गाय के उपलो से होलिका दहन करने की अपील गौ संरक्षण होगा तभी बचेगी धरती 2 साल बाद खेली गई परमार्थ निकेतन में फूलों की होली भारी संख्या में देशी और विदेशी श्रद्धालु हुए शामिल