• Tue. Sep 16th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

प्रो. डीके चतुर्वेदी बनें डी‌इआइ इंजीनियरिंग फैकल्टी के नए डीन

Bystaruknews

Jun 2, 2025

प्रो. डीके चतुर्वेदी बनें डी‌इआइ इंजीनियरिंग फैकल्टी के नए डीन

ज्योति एस, आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई), सम विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर डीके चतुर्वेदी को इंजीनियरिंग फैकेल्टी का नया डीन नियुक्त किया है। प्रो. चतुर्वेदी, जो मूल्य-आधारित शिक्षा माडल में विश्वास रखते हैं और तकनीकी शिक्षा को नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों के साथ जोड़ने के लिए विख्यात हैं, के कई शोध पत्र और पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी यह नियुक्ति डीईआई के सतत विकास और समग्र शिक्षा के दृष्टिकोण को और सशक्त करेगी। प्रो. चतुर्वेदी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक, एमटेक, और पीएचडी प्राप्त की है। उनकी विशेषज्ञता साफ्ट कम्प्यूटिंग, इंटेलिजेंट सिस्टम्स, और पावर सिस्टम्स में है। उनकी पुस्तक “Soft Computing: Techniques and Its Applications in Electrical Engineering” (Springer) और अनेक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित हैं। प्रो. चतुर्वेदी ने स्मार्ट ग्रिड, नवीकरणीय ऊर्जा, और मशीन लर्निंग परियोजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। IEEE के सक्रिय सदस्य, प्रो. चतुर्वेदी को उनके शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। डीन के रूप में, वे पाठ्यक्रम विकास, उद्योग सहयोग, और नवाचार को बढ़ावा देंगे। डीईआई समुदाय ने उनकी नियुक्ति का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने मुख्यमंत्री को दी जन्म दिवस की शुभकामनाएं
दुबई प्रवास पर पूज्य गुरुदेव का दिव्य प्रवचन कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अलौकिक और अविस्मरणीय अवसर सिद्ध हुआ। हज़ारों श्रद्धालु भक्तगण बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुजी के पावन सान्निध्य में एकत्रित हुए और उनकी वाणी एवं आशीर्वचन का लाभ प्राप्त किया।
पुण्य तिथी पर संत समाज ने दी ब्रह्मलीन श्रीमहंत रघुवीर सिंह व श्रीमहंत गुरूबचन सिंह को श्रद्धांजलिविद्वान संत थे ब्रह्मलीन श्रीमहंत रघुवीर सिंह व श्रीमहंत गुरूबचन सिंह- श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory