• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने लगाई जागरूकता शिविर,अपने अधिकारों के प्रति लोग जागरुक रहेंशचि शर्माअल्मोड़ा।

Bystaruknews

May 20, 2025

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा ने लगाई जागरूकता शिविर,अपने अधिकारों के प्रति लोग जागरुक रहेंशचि शर्माअल्मोड़ा।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दो दिवसीय जागरूकता अभियान “उडा़न- शोषण से स्वतंत्रता अभियान” राजा आनंद सिंह राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज बिरोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
शिविरों का आरम्भ नालसा थीम ” एक मुठ्ठी आसमान” चला कर किया गया।विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।सचिव जिला विधिक प्राधिकरण शचि शर्मा द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार योजना,2015,शोषण के विरुद्ध अधिकार, मानव दुर्व्यवहार, मानव तस्करी, महिलाओं का वाणिज्यिक यौन उत्पीड़न, तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण से पीड़ित महिला- व्यक्ति को अपराध से पीड़ित सहायता योजना 2013 के तहत अपराध से क्षति हेतु मुआवजा,”Human Trafficking cell”, महिला हेल्पलाइन नंबर -181, पुलिस हेल्पलाइन नंबर -112, चाईल्ड हैल्पलाइन नम्बर- 1098 आदि की जानकारी प्रदान की गई।”उड़ान-शोषण से स्वतंत्रता अभियान” से संबंधित पम्पलेट व पोस्टर भी वितरित किए गए।शिविर का समापन नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” चलाकर किया गया।शिविरों में विद्यालयों के प्रधानाचार्य,अध्यापकगण व अधिकार मित्र गोविन्दी बिष्ट, भावना आर्या, दीपा भण्डारी, आशा भारती उपस्थित रहें।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा द्वारा दो दिवसीय जागरुकता अभियान ” बाल-श्रम मुक्त- उत्तराखण्ड ” के अनुक्रम में ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल व शिक्षा संकाय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में विधिक जागरुकता शिविर व नुक्कड़ नाटक आयोजित किये गये।सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा द्वारा ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल में जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।शिविरों का आरम्भ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” चलाकर किया गया।शिविरों में उपस्थित विद्यार्थियों को बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम 1986, चाईल्ड हेल्प लाईन नं.1098,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का टोल फ्री नं. 15100, पुलिस हेल्प लाईन नं. 112 आदि विषयों के संबंध में जानकारी दी गयी।शिक्षा संकाय में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई।शिविरों में बाल-श्रम मुक्त उत्तराखंड से संबंधित पम्फलेट व पोस्टर भी वितरित किए गए।शिविर का समापन नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।शिविरों में प्रधानाचार्या, अध्यापकगण, संकायाध्यक्ष,अधिकार मित्र पंकज भगत व संदीप नयाल आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory