• Tue. Jul 8th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

PNB ATM को लूटने के इरादे से हरिद्वार पहुंचे थे हरियाणा के चोरATM मे मौजूद थी 25 लाख की धनराशीएक्टिव टीम ने सेन्धमारी का प्लान किया फेल, गैस कटर बरामदमौके से 02 को धरा, रैकी कर फरार युवक की तलाश जारी

Bystaruknews

May 20, 2025

थाना कनखल पुलिस ने कप्तान डोबाल की टीम की सतर्कता से बदमाशो के हौसले पस्त

PNB ATM को लूटने के इरादे से हरिद्वार पहुंचे थे हरियाणा के चोर

ATM मे मौजूद थी 25 लाख की धनराशी

एक्टिव टीम ने सेन्धमारी का प्लान किया फेल, गैस कटर बरामद

मौके से 02 को धरा, रैकी कर फरार युवक की तलाश जारी

दिनांक 20.05.2025 की मध्य रात्रि लगभग 02.35 बजे कनखल पुलिस गश्त करती हुये देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आ रही थी तभी PNB ATM के पास से एक युवक भागता दिखाई दिया व ATM के बाहर एक i-20 कार पीएनबी बैंक जगजीतपुर ब्रान्च के सामने खड़ी मिली।

ATM का शटर बाहर से बन्द होने के बाद भी अन्दर से आवाज आने पर पुलिस टीम ने पास जाकर सुना तो अन्दर से खटपट की आवाज सुनायी दी। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया तथा अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचने पर शटर को खोला गया तो अन्दर दो व्यक्ति मौजूद थे। आधा ATM गैस कटर से काटा गया था तथा ATM मे धुआं फैला हुआ था।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनो बदमाशो कार्तिक राणा व धीरज को दबोच लिया। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट पायी गई।

पूछताछ मे बताया कि आरोपी नशे के आदी है और ATM लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे। ATM काटने का यू ट्यूब से तरीका सीख इन्होंने दो-तीन दिन पहले से रैकी की और आज योजना को अन्जाम देने आये थे लेकिन गश्त में मुस्तैद जवानों ने इनका प्लान फेल क, दिया।

आरोपियों के विरुद्ध थाना कनखल में मु0अ0स0 137/25 धारा 305, 62, 3(5), 324(4), 318(4), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। मौके से फरार अन्य बदमाश की तलाश जारी है।

पकड़े गए आरोपित-
1- कार्तिक राणा पुत्र श्री राजेन्द्र राणा निवासी विकासनगर सैक्टर 29 पानीपत हरियाणा उम्र 25 वर्ष
2- धीरज पुत्र जयपाल उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव कॉलोनी हासी रोड़ करनाल हरियाणा

बरामदगी-
(1) आई -20 कार नम्बर HR20AD1627
(2) एक गैस सलैण्डर मय गैस कटर
(3) एक पैट्रोमैक्स 05 किलो
(4) एक छोटा कटर, स्प्रे
(5) एक लोहे का राड
(6)नम्बर प्लेट HR26BJ7889

पुलिस टीम-
(1) SHO श्री चन्द्र मोहन सिहं
(2) व0उ0नि0 रमेश कुमार सैनी
(3) अ0उ0नि0 ललित मोहन अधिकारी
(4) हे0का0 रविन्द्र तोमर
(5) हे0का0 राकेश राणा
(6) का0 विशन सिहं चौहान
(7) का0 जितेन्द्र राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory